Senior Congress leader Anand Sharma on Monday questioned the party’s alliance with newly formed Indian Secular Front, led by Pirzada Abbas Siddiqui, for the upcoming Assembly elections in West Bengal.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जोड़तोड़ जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में एक धार्मिक नेता अब्बास सिद्दिकी की नई नवेली पार्टी Indian Secular Front यानी ISF से गठबंधन किया है. अब्बास सिद्दिकी अपने समर्थकों के बीचे भाईजान के नाम से मशहूर हैं. वो हूगली जिले में फुरफुरा शरीफ में मौलाना हैं. वो फुरफुरा शरीफ के पीरजादा भी हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस ने असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF से किया है. इसको लेकर अब पार्टी के अंदर ही घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं.
#WestBengalAssemblyElection #Congress #AbbasSiddique